ऋषिकेश:-ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में टिहरी प्रशासन ने कावड़ की सभी तैयारियों को पूरा करने का दावा किया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल का कहना है कि सावन महीने में आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी क्षेत्र में नहीं होगी।
बता दे कि आज जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान संयुक्त रूप से कावड़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण में भीड़ मैनेजमेंट पार्किंग और गंगा घाटों पर कांवड़ियों की सुरक्षा पर अधिकारियों का फोकस दिखाई दिया।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने नगर पालिका के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में कावड़ यात्रा की तैयारियों का फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी गंगा घाटों पर नहाने के लिए सेफ्टी चैन लगा दी गई है। साफ सफाई के विशेष इंतजाम भी किया जा रहे हैं।
सभी दुकानदारों को पहचान डिस्प्ले करने और रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के लिए कहा गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गंगा घाटों पर एसडीआरएफ जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे इसके अलावा पूरे कावड़ क्षेत्र में 500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। साइलेंसर वाली गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में टैक्सी होटल टेंपो संचालकों के अलावा पार्किंग के ठेकेदार और निगम के कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
