दिनांक ०२-०७-२०२५ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्री अरुण पांडे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि परिषद द्वारा काफी समय से मुख्य सचिव के समक्ष वार्ता एवं पत्रों के माध्यम से विभिन्न विभागों में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों में विभागों द्वारा शिथिलता बरते जाने की शिकायत करने के साथ ही मांग की जा रही थी कि इसकी समीक्षा की जाए।
इसी क्रम में मुख्य सचिव श्री आनंद वर्धन द्वारा आज दिनांक 2 जुलाई को प्रमुख सचिव एवं सचिवों के साथ बैठक कर निर्देश दिए की विभागों में यूकेपीएफएमएस के माध्यम से सभी कर्मियों की सर्विस बुक डाटा को अपडेट किया जाए सर्विस बुक डाटा का डिजिटाइजेशन शीघ्र किया जाए एवं भविष्य निधि खाते का लेखा जोखा भी अपडेट कर आनलाइन किया जाए।
उक्त के अतिरिक्त आज ही मुख्य सचिव महोदय ने शासनादेश जारी कर समस्त सम्बंधित को निर्देश दिए कि समय से एसीआर ना होने से कर्मचारियों की सेवा संबंधी प्रकरण बाधित हो रहे हैं, इस पर मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी जताई गई और निर्धारित समय सारणी के अनुसार अनिवार्यतः चरित्र पंजिका पूर्ण कर निस्तारित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों के निस्तारण हेतु सभी विभाग अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालय में लंबित ऑनलाइन ईसीआर प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक माह के अंत में अनुपालन आख्या कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखंड शासन को उपलब्ध कराएंगे। जिससे शासन स्तर पर उसकी समीक्षा की जा सके।
उक्त निर्णयों पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्य सचिव महोदय का आभार प्रकट करते हुए आशा की कि कार्मिकों के अन्य मांगों पर भी शिघ्रता से सकारात्मक निर्णय किए जाएंगे।
अरुण पांडे
प्रदेश अध्यक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
