स०अ० एल०टी० में कार्यरत शिक्षकों की गोपनीय आख्या उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में स्मरण पत्र ।
निदेशालय के पत्रांक /सेवा-2/तीन- (ङ)/7(01)/2025/2999/ 2025-26 दिनांकः 02 अगस्त, 2025 का सन्दर्भ ग्रहण करना चाहें, जिसके द्वारा स०अ०एल०टी० में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न वर्षों की गोपनीय आख्यायें मांगी गयी थी, जिनकी सूची ई-मेल के माध्यम से आपको प्रेषित की गयी थी, जिसमें से अद्यतन कोई भी गोपनीय आख्या निदेशालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है।
आपको अवगत कराना है कि पुनः आपको संशोधित सूची ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की जा रही है, सूची का भली भांति परीक्षण कर सम्बन्धित शिक्षकों की गोपनीय आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराने कष्ट करें साथ ही गोपनीय आख्याओं में सत्यनिष्ठा एवं श्रेणी का विशेष ध्यान रखा जाय, सम्बन्धित शिक्षकों का सत्यापन कर यदि किसी शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी हो, निलंबित किये गये हों, सेवा समाप्त की गयी हो, कोई शिक्षक सम्बन्धित विद्यालय / जनपद / मण्डल में कार्यरत नहीं हैं, सेवानिवृत हो गये हैं, आकस्मिक निधन अथवा अन्य किसी कारणों से सेवा में न हों, उनके सम्बन्ध में पूर्ण जांच कर आख्या साक्ष्य सहित गोपनीय आख्या के साथ ही निदेशालय को 15 सितम्बर, 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
