चारधाम यात्रा में डॉक्टरों की तैनाती*
आगामी चारधाम यात्रा में धामी सरकार तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं यात्रियों के कुशल स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड में अपनी तैयारियों पर काम कर रहा है। इस बात पर उत्तराखंड की प्रभारी डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि हमने चारधाम रूट से बाहर के जिले,
मेडिकल कॉलेज और केंद्र सरकार से भी 25 से 30 डॉक्टरों की मांग की हैं जो चारों धामों के साथ यात्रा मार्ग पर भी तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य मित्र और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कुल मिलाकर 1200 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती चारधाम यात्रा में की जा रही है जिसके साथ हम प्रयास करेंगे कि इस बार कम से कम यात्रियों की मौत के मामले देखने को मिले।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
