UTTARAKHAND NEWS

भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति सम्पन्न, इन कार्यकर्ताओ का हुआ सम्मान, ये कार्यक्रम हुए तय

NewsHeight-App

 

देहरादून 15 जुलाई। भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति, विकसित भारत के निर्माण के लिए, विकसित उत्तराखंड बनाने के लक्ष्य के साथ संपन्न हुई। कार्यसमिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताने और पीएम मोदी के तीसरी बार देश की कमान संभालने पर आभार प्रस्ताव पास किया गया । साथ ही निर्वाचित लोकसभा सांसदों एवं चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किए सर्वश्रेष्ठ बूथों का सम्मान किया गया और कठुआ के शहीद जवानों एवं अपने दिवंगत विधायक को सम्मान देते हुए शोक प्रस्ताव पास कर श्रद्धांजलि दी गई ।

 

 

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि आज की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति दो सत्रों में आयोजित की गई जिसकी शुरुआत प्रातः राज्य की विकास प्रदर्शनी से हुई । सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन के बाद प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बैठक के प्रथम सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम गान के साथ हुई । इस दौरान कठुआ में शहीद 5 सैनिकों की शहादत और केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी के असामयिक निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव पेश करते हुए पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा, दिवंगत विधायक के क्षेत्र और प्रदेश के विकास और कल्याण में दिए योगदान को हमेशा याद किया जाएगा । उनके अधूरे कामों को पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुट होकर पूर्ण कर उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा ।

 

 

 

कार्य समिति के दौरान लोकसभा चुनाव में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के दो बूथों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जिसके तहत टिहरी लोकसभा में देहरादून ग्रामीण के सहसपुर विधानसभा में बूथ नंबर 98 कैंची वाला, विकास नगर के बूथ नंबर 77 बुल्लावाला, गढ़वाल लोकसभा में कीमत के बूथ नंबर 28, रामनगर विधानसभा में बूथ नंबर 86, अल्मोड़ा लोकसभा में बूथ नंबर 7 जागेश्वर, चंपावत बूथ नंबर 21, नैनीताल लोकसभा के उधम सिंह नगर ग्रामीण बूथ नंबर 195 और 203, हरिद्वार लोकसभा में हरिद्वार ग्रामीण बूथ नंबर 147 एवं लक्सर ग्रामीण बूथ नंबर 60 के बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। कार्यसमिति बैठक स्थल में संगठन की तरफ से एक सुझाव पेटिका भी रखी गई थी जिसमें सरकार एवं संगठन से जुड़े हुए सुझाव को संकलित किया गया।

 

 

 

कार्यसमिति में मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनने के लिए प्रदेश और तेज की जनता का आभार प्रस्ताव पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट ने प्रस्तुत किया। प्रदेश में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धामी जी के तीन साल पूरा होने पर आभार प्रस्ताव रखते हुए उनके ऐतिहासिक एवं साहसिक कार्य कार्यों पर चर्चा प्रारंभ की । इस प्रस्ताव का अनुमोदन पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा एवं श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा रखा गया। दूसरे शत्र में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर एक समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

 

 

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि हमारी सरकार ने 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से पूर्व यूसीसी को लागू करने का लक्ष्य तय किया है। जिसका ड्राफ्ट भी सार्वजनिक कर दिया गया है और शीघ्र जनता को उसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में एक बड़ा तबका ऐसा है जो लगातार भ्रम, झूठ, अफवाह फैलाने साजिश में लगा रहता है। चाहे यात्रा के पंजीकरण की बात हो, चाहे यात्रा मार्ग को लेकर भ्रम फैलाने की साजिश हो, चाहे जातिवाद क्षेत्रवाद नस्लवाद को संरक्षण देने की बात हो, चाहे धार्मिक स्थलों एवं परंपराओं पर झूठा विवाद खड़ा करने के कुत्सित प्रयास हों। हम सबको शेर की खाल में बैठे ऐसे तमाम लोगों के प्रयासों को असफल बनाना है।

 

 

 

 

हम सबको 2047 तक विकसित भारत के साथ इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना है । पीएम मोदी द्वारा दिए इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्यसमिति से हम सबको नई ऊर्जा, उत्साह, उमंग, विचार और योजनाओं को अपने अपने क्षेत्रों में लेकर जाना है।

हमने पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर उनकी उस परंपरा को आगे बढ़ाया है, जिसमे विकास योजनाओं के आगाज के साथ लोकार्पण करने का कार्य किया है। मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो माणा और आदि कैलाश जैसे सभी सीमांत क्षेत्र में विकास की योजनाओं को लेकर गए और आज प्राथमिकता से वहां प्रथम गांव एवं क्षेत्र मानकर विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

हालिया नीति आयोग की रिपोर्ट में देश में पहले स्थान पर आने पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा, यह उपलब्धि जन जन के सहयोग से हमारी विकल्परहित संकल्प के प्रयासों का नतीजा है। मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में राम राज स्थापित करने में सफल हुए हैं । उन्होंने लगातार तीसरी बार मोदी जी के पीएम बनने की उपलब्धि को उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कामों के साथ कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम बताया। उनके नेतृत्व में भाजपा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है जिसने कभी अपने विचारों और सिद्धांतों नही किया। चाहे धारा 370 समाप्त करना हो, चाहे श्री राम मंदिर का निर्माण हो, चाहे, आर्थिक महाशक्ति बनना हो, चाहे बिजली, पानी से गरीबों को मुफ्त राशन । ऐसे अनेकों ऐतिहासिक कार्य और साहसिक एवं दूरदर्शी विदेश नीति से भारत को विश्व का नेतृत्व करने वाला देश बनाया।

 

 

 

कार्यसमिति में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर ने जमकर कॉन्ग्रेस के झूठ और प्रपंच पर करारा प्रहार किया। नो ने तंज करते हुए कहा यह पहला चुनाव है जब जीतने वाला भी खुश है और हारने वाला भी खुश है। कॉन्ग्रेस के झूठ पर सिलसिले वार बोलते हुए उन्होंने कहा पहला झूठ यह कि हमारी अल्पमत की सरकार है। जबकि पूरी तरह स्पष्ट है कि एनडीए को लोकसभा में 290 सीट मिली है, ना जाने कॉन्ग्रेस का कौन सा गणित है जो इसे 272 से कम मानता है। जबकि 2004 में कांग्रेस गठबंधन यूपीए को मात्र 225 सीटें 2009 में 262 सीटें हासिल हुई थी और दोनों बार सरकार बनाने के लिए उन्हें थर्ड फ्रंट की मदत लेनी पड़ी थी। इसके अतिरिक्त इस बार हमने दो राज्यों में अकेले दम पर और दो अन्य राज्यों में सहयोगी दलों के मदद से सरकार बनाई है।
उन्होंने कॉन्ग्रेस पर कटाक्ष किया कि वह 99 के ही हेरफेर में ही खुश है। इतना ही नहीं नो ने विपक्ष द्वारा एक तिहाई सरकार बताने पर तंज किया कि अभी हमने एक तिहाई समय यानी 10 साल शासन किया है और आगे के दो तिहाई यानी 20 साल और हम शासन करने वाले हैं। साथ ही प्रदेश के भाजपा संगठन को भी बधाई दी कि वह राज्य की पांचों लोकसभा सीटों के साथ संसद की आठों सीटों पर काबिज होने में कामयाब हुए हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी राज्यों में विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति चुनाव के पहले के बजाय चुनाव उपरांत आयोजित की जा रही हैं मकसद स्पष्ट है लगातार जनता के मध्य समन्वय बनाने के लिए सक्रियता बढ़ाना। क्योंकि 2000 47 तक विकसित भारत का निर्माण करना है तो देश के प्रति कोने-कोने को विकसित करना होगा, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है।

 

 

 

प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम ने अपने संबोधन में कहा, मुख्यमंत्री धामी ने इन तीन सालों में अपने कार्यों से अनेकों ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं । चाहे आपदा की बात हो, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो, विकास कार्यों की शुरुआत हो या किसी सामाजिक कार्यक्रम में भागेदारी हो। प्रत्येक मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने सामने रहकर नेतृत्व किया, जिसका जनता में अच्छा संदेश गया। वही केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करना रिकॉर्ड कायम किया है। यहां पर होने स्पष्ट किया कि पंडित नेहरु ने भी टीम बार जीत दर्ज की थी लेकिन उसमें परिस्थितियां पूरी तरह से कांग्रेस के अनुकूल थी जबकि आज विपरीत परिस्थितियों में जब 5 के बजाय 105 से अधिक पार्टी हैं, कोरोना महंगाई वैश्विक आर्थिक गिरावट और देशों की आपसी गुटबंदी चरम पर हैं । बावजूद इसके देश लगातार विश्व गुरु बनने की और अग्रसर हो रहा है।

 

 

 

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाती हुए कहा, उनकी शुरुआत नेहरू कार्यकाल में जीप घोटाले से हुई, इंदिरा गांधी के कार्यकाल में peon से लेकर pm तक ब्रीफकेस कल्चर रहा है, राजीव गांधी बोफोर्स घोटाले के बाद स्वयं कमीशनखोरी को स्वीकार करते रहे, जिनके वर्तमान नेतृत्व घोटाले के आरोप में जमानत पर चल रहा हैं।

 

 

 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने अपने प्रस्तावना भाषण में विस्तृत प्रदेश कार्यसमिति को देवभूमि के लाखों देवतुल्य कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि बताया । साथ ही कहा कि आप सबकी उपस्थिति में केंद्र और प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन से राजनैतिक प्रस्ताव एवं सांगठनिक कार्यक्रमों पर जो भी चर्चा होगी वह पार्टी की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा और दिशा निर्धारित करेगी । उन्होंने कहा, ये हम सबके लिए और प्रत्येक देशवासी के लिए बेहद गर्व का विषय है कि विकसित भारत के निर्माण की मोदी गारंटी पर देश ने भरोसा किया है । उन्हे अमृतकाल में लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने के दिये ऐतिहासिक जनादेश का सम्मान के लिए भी हम सब यहां एकत्र हुए हैं ।

 

 

 

उन्होंने कहा, हम सबके लिए यह सफलता इस समय और अधिक गौरवशाली है क्योंकि उनकी जीत की माला में पांच कमल देवभूमि से भी सुशोभित हो रहे हैं ।
राज्य में लगातार पांचों सीट जीतने की हैट्रिक लगाने में बड़ा योगदान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा 3 सालों में किए बेमिसाल कामों का भी रहा है। उनकी सरकार ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों को विकसित उत्तराखंड की नीतियों के साथ धरातल में उतारने का काम किया है। जिसके चलते, राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप विकसित भारत की तर्ज पर विकसित और समृद्ध उत्तराखंड बनाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे है।
उनके ऐसे अनेकों कार्यों का, दूसरे राज्यों के लिए नजीर बनना भी, प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गौरवशाली है।

 

 

 

 

उन्होंने हाल के विधानसभा उपचुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कहा, बेशक मंगलोर और बद्रीनाथ के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और कर्मठता से प्रयास किए हैं । जिनका में पार्टी नेतृत्व की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
नतीजों पर ही नजर डाले तो अंतिम परिणामों से इतर, हमने कई मायनों में संतोषजनक प्रदर्शन किया है, विशेषकर मंगलोर विधानसभा में। जिस मंगलोर में हमे अक्सर तीसरे और जमानत बचाने के लिए लड़ते थे, आज हम मात्र कुछ सौ वोटों के अंतर से चूक गए हैं । जबकि चंद दिनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में भी हम बड़े अंतर से वहां पीछे रहे थे । लिहाजा इस बार के चुनाव में पार्टी के लिए वहां भविष्य की संभावना के लिए मजबूत जमीन तैयार की है। बद्रीनाथ में भी हम प्रत्येक राउंड में करीबी मुकाबले में ही पीछे रहे हैं। ऐसे तमाम कारणों की समीक्षा की जायेगी और जहां सुधार की गुंजाइश होगी वहां पर अमल किया जाएगा ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, हमे पूर्व पीएम एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पंक्तियों को ऐसे समय में हमेशा याद करना चाहिए……

हार नही मानूंगा, रार नही ठानूंगा
काल के कपाल पर लिखता हूं मिटता हूं
गीत नया गाता हूं, गीत नया गाता हूं।

 

 

 

 

इसी विश्वास के साथ आगे हम सबके सामने आगामी निकाय और पंचायत चुनाव के साथ केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करनी है । उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा राज्य में अराजक, भ्रष्टाचारी, देश और सनातन धर्म विरोधी ताकतों को किसी कीमत पर सफल नही होने देंगे । उन्होंने कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही एक अफवाह की तरफ भी सबका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि भाजपा से अयोध्या के बाद बद्रीनाथ सीट भी छिन गई। जबकि सच्चाई हम सबको मालूम है कि फैजाबाद लोकसभा के अंतर्गत अयोध्या विधानसभा में हम जीते हैं और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस पहले से जीती हुई है ।

 

 

 

 

कार्यसमिति में प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद श्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा, गढ़वाल सांसद एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी श्री खिलेंदर चौधरी श्री राजेंद्र बिष्ट समेत कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत श्री सतपाल महाराज श्री सौरभ गुणा बहुगुणा श्रीमती रेखा आर्य, श्री गणेश जोशी, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान समेत पार्टी विधायक, दायित्वधारी, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं सभी मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top