जमीन के सौदे को लेकर युवक ने खुद को मारी गोली, सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, भाजपा नेता समेत 5 गिरफ्तार
पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में एक युवक ने खुद को अपने घर में गोली मार दी। युवक का मरने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है।
पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक जितेंद्र कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों पर जमीन के सौदे को लेकर उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरगांव तलसारी निवासी जितेंद्र कुमार (32) ने सुबह करीब 4 बजे खुद को गोली मार ली है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को एक कार से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने कार से आवश्यक सबूत जुटाए हैं। शर्मा ने बताया कि जितेंद्र अपने चाचा मुकेश चंद्र के घर तलसारी में रह रहा था, जबकि उसका परिवार देहरादून के भानियावाला में रहता है। उसकी शादी 2020 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन वह अपने परिवार से अलग रहता था
पुलिस के अनुसार मरने से कुछ देर पहले जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उसने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर भूमि खरीद-फरोख्त के मामले में उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।
आरोपी किए गिरफ्तार
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने इस पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और कोतवाल शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी हिमांशु चमोली, शुभम खंडूड़ी, गौरव कंबोज, अभिषेक गैरोला और विकास शाह को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
12 बोर की बंदूक का इस्तेमाल
कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि जितेंद्र ने खुद को सिंगल बैरल 12 बोर एसबीबीएल बंदूक से गोली मारी थी। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय कार में जितेंद्र के साथ चढ़ीगांव निवासी भगवान सिंह और क्वीराली निवासी सौरभ सिंह भी मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
