होली के त्यौहार को देखते हुए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा बीडीएस और डॉग स्क्वायड टीम को बाजार और स्टेशनों में चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही होली के दिन यातायात पर खासी नजर रखने को कहा गया है।
शराब पीकर या नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को काठगोदाम से ऊपर पहाड़ों की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, होली के दिन अमृतपुर और काठगोदाम जैसे नदी के बैराज में लोगों के जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी, इसके अलावा जंगल के अंदर जाने वाले लोगों को भी बॉर्डर से वापस किया जाएगा।
साथ ही एसएसपी ने कहा की शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली के त्यौहार को मनाने की अपील की है।
बाइट- पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें