गुप्ता बंधुओं में से सिर्फ एक से हो सकी ED की पूछताछ, 24 घंटे बाद दिल्ली वापस लौटी टीम
ईडी ने गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे थे। ये छापे हैदराबाद में भी मारे गए थे। दिल्ली से आई टीम देहरादून भी पहुंची थी। यहां उनके निवास पर कई घंटे तक ईडी के अधिकारी रहे।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुप्ता बंधुओं से पूछताछ करने आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली वापस लौट गई है। इस दौरान दोनों भाईयों में से ईडी सिर्फ एक से ही पूछताछ कर पाई। बताया जा रहा है कि एक भाई अस्पताल में भर्ती है। यहां से कुछ दस्तावेज भी ईडी ने अपने कब्जे में लिए हैं। ईडी ने अभी तक इस कार्रवाई का अधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि ईडी ने गुप्ता बंधुओं और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे थे। ये छापे हैदराबाद में भी मारे गए थे। दिल्ली से आई टीम देहरादून भी पहुंची थी। यहां उनके निवास पर कई घंटे तक ईडी के अधिकारी रहे। ईडी के सूत्रों के अनुसार दोनों भाईयों में से सिर्फ एक ही घर पर मौजूद मिला था। एक अस्पताल में भर्ती था हालांकि ईडी ने अभी तक किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि गुप्ता बंधुओं के खिलाफ यह कार्रवाई दक्षिण अफ्रीका सरकार की गुजारिश पर की गई है। गुप्ता बंधुओं की कई कंपनियां जांच के दायरे में हैं। दोनों भाईयों का नाम पिछले साल साहनी बिल्डर आत्महत्या के मामले में भी सामने आया था। लगातार कई वर्षों से विवादों में चले आ रहे गुप्ता बंधुओं के खिलाफ लगातार केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय रही हैं। इनमें अब ईडी के छापे उनके लिए आने वाले समय में बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। बताया जा रहा है ईडी ने उनके बैंक खातों और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी कब्जे में लिए

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
