अहमदाबाद /देहरादून संवाददाता
गत दिवस अहमदाबाद मे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकथोन्न, प्रधानमंत्री मोदी ज़ी के विजन युवा प्रतिभावों को आगे लाने का प्रयास है मे एक कार्यक्रम आयोजित हूवा जिसमें कई राज्यों से आये आई टी और टेक्नोलॉजी से जुड़े इंस्टिट्यूट के प्रतिभागियों ने भाग लिया
इन्ही मे से उत्तराखंड से महिला टेक्निकल संस्थान सुदोवाला देहरादून से प्रतिभाग करने वाली टीम AQUANOVA1 ने समस्या विवरण शीर्षक
नेविगेशन उपग्रहों के सैटेलाइट क्लॉक और एप hemeris पैरामीटर के अपलोडेड एवं मॉडल्ड मानों के बीच होने वाली त्रुटियों के समय-परिवर्ती पैटर्न का पूर्वानुमान लगाने हेतु एआई/एमएल आधारित मॉडल विकसित करना। इस चुनौती में प्रतिभागियों को जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) तकनीकों का उपयोग करते हुए
ऐसे मॉडल विकसित करने होंगे पर अपना मॉडल पेश किया जिसमें उनको तीसरा स्थान मिला इसमें टीम लीडर आयुषी उपाध्याय ने अहम् भूमिका निभाई और अपनी टीम का नेतृत्व कर सफलता प्राप्त करने तक पूरा प्रयास किया और अहमदाबाद मे अपने राज्य के साथ संस्थान का नाम भी रोशन किया इस मोके पर टीम मे शामिल टीम लीडर आयुषी उपाध्याय के साथ टीम सदस्य अंशिका, कृति टंडन, तनिष्का पंत श्रेया खंन्ना, सिमरन यादव के साथ ही टीम उपदेशक (mentor) सुश्री इक़रा रानी और सुरज भी मौजूद रहें l

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





