देहरादून :(बड़ी खबर) कार्मिकों के तबादले का कोटा तय होगा –
देहरादून: उत्तराखंड में इस सीजन में एक्ट के अनुसार कितने फीसदी कर्मचारी-शिक्षकों के तबादले होंगे, इस पर जल्द तस्वीर साफ होगी। कार्मिक विभाग ने तबादलों का कोटा निर्धारित करने के लिए संबंधित फाइल मुख्य सचिव को भेज दी है।
राज्य सरकार इस बार भी एक्ट के अनुसार तबादला करने के लिए सभी जिलाधिकारियों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर चुकी है। लेकिन अभी तबादलों का कोटा तय नहीं हुआ है जिससे विभागाध्यक्ष भी असमंजस में हैं। ऐसे में तबादला प्रक्रिया की रफ्तार धीमी है। तबादलों के दायरे में 10 या 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षक आएंगे, यह कुहासा छंटने से सभी विभाग अपने हिसाब से यह फ्रेम तय कर पाएंगे।
पिछले साल सरकार ने तबादलों के दायरे में 15 फीसदी कर्मचारी-शिक्षकों को लिया था। इसके साथ ही गंभीर बीमारी, एकल अभिभावक, दिव्यांग कार्मिकों को इससे छूट दी थी। यानि ऐसे तबादलों को कोटे से इत्तर रखा गया था। इनके तबादले अनुरोध के आधार पर हुए थे। इस बार इस दायरे में कितने फीसदी आएंगे, इस पर इसी हफ्ते फैसला लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
