वेब सीरिज बनाने का झांसा दे दून की प्रोडक्शन कंपनी से सवा करोड़ ठगे मुंबई के एक व्यक्ति ने खुद को बताया था विख्यात डायरेक्टर, नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्जपुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश में गठित की गई टीमेंI
दून की एक प्रोडक्शन कंपनी से मुंबई के जालसाज ने सवा करोड़ रुपये ठग लिए। जालसाज ने खुद को मुंबई का विख्यात डायरेक्टर बताया और एक वेब सीरिज बनाने का झांसा दिया। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी जेएसआर प्रोडक्शन के साथ हुई है। यह प्रोडक्शन कंपनी बंगाली कोठी के पास स्थित है। इसके पार्टनर तरुण सिंह रावत ने बताया कि उनकी कंपनी उत्तराखंड के साथ ही देश-विदेश में कई फिल्म, गाने, वेब सीरीज रिकॉर्ड कर चुकी है। कहा कि नवंबर 2021 में उनके पार्टनर जेद शेख ने उनकी मुलाकात चंद्रकांत सिंह निवासी प्रमुख हाईट्स प्रथम तल बीरा देसाई रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई से कराई।
तरुण सिंह हरिद्वार बाईपास रोड पर जेएसआर होटल के संचालक हैं। उस होटल में ही आरोपी मिला। उसने अपना परिचय फिल्म इंडस्ट्री में बड़े डायरेक्टर के तौर पर दिया। कहा कि वह कई निर्माताओं के साथ फिल्म बना चुका है। इसके बाद वह जनवरी 2023 में फिर तरुण से मिला। झांसा दिया कि वह उनके प्रोडेक्शन हाउस के जरिए उत्तराखंड में ””फैशन स्ट्रीट”” नाम की वेब सीरीज बनाना चाहता है।
यहां फिल्म रिकार्डिंग पर सब्सिडी का लालच भी आरोपी ने दिया। आरोप है कि उसने झांसा दिया कि अभिनेता हेमंत पांडेय समेत 17 जाने माने कलाकार अभिनय करेंगे। आरोप है कि इसके बाद चंद्रकांत ने कई बार उनका पूरे होटल को बुक कराने के साथ फिल्म प्रोडक्शन सारे सामन की बुकिंग करा दी। ऐसा कई बार किया और फिल्म रिकॉर्ड नहीं हुई। झांसा देता रहा है कि रिकॉर्डिंग होने पर वह पूरे नुकसान की भरपाई कर देगा।
आरोप है कि उसके झांसे में आकर पीड़ित को सवा करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। चंद्रकांत का दिया गया चेक भी बाउंस हो गया। वेब सीरीज निर्माण को लेकर आरोपी ने अनुबंध भी किया था। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें