यात्रा पर रोक के बाद भी केदारनाथ जाने की जिद पर अड़े यात्री, बैरियर तोड़ा, पुलिस ने खदेड़ा
सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ जुट गई थी। यात्री केदारनाथ जाने की जिद पर अड़े रहे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए रोका गया है। पुलिस द्वारा बाजार में बैरियर लगाया गया है। साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए शटल सेवा भी प्रतिबंधित की गई है। इसके बाद भी यात्री सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं। बुधवार को केदारनाथ जाने की जिद कर रहे यात्रियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों और पुलिस जवानों के बीच काफी कहासुनी भी हुई।
बुधवार को सुबह से ही सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ जुट गई थी। 11 बजे तक यहां करीब 500 से अधिक यात्री बाजार में एकत्रित हो गये थे, जो एक स्वर में केदारनाथ जाने की बात कह रहे थे। इस दौरान पुलिस द्वारा बाजार में बैरियर लगाकर यात्रियों को रोका गया था और उन्हें बार-बार समझाया जा रहा कि मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित किया गया है। इसलिये सभी यात्री सुरक्षित स्थानों पर रहें। लेकिन, कई यात्री पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे। स्थिति यह रही कि कुछ ने बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस जवानों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि तीन दिन तक भारी से भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को जगह-जगह पर रोका जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें मौसम सामान्य होने तक सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा जा रहा है, बावजूद कुछ लोग जबरन आगे जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें रोका गया है। बताया कि सोनप्रयाग से शटल सेवा भी बंद की गई है। इस दौरान तीन वाहन संचालकों का चालान भी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
