DEHRADUN NEWS

Big breaking :-दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसते जा रहे अपराधी, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी तथा वाहन चोरी की 04 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

NewsHeight-App

 

*दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसते जा रहे अपराधी*

*अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी तथा वाहन चोरी की 04 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*अलग अलग घटनाओ में शामिल 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का वाहन, स्मार्ट फ़ोन, नगदी तथा अन्य सामग्री की बरामद*

*एसएसपी देहरादून के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*

*1- थाना रायपुर*

*ई-रिक्शा मैकेनिक ही निकला वाहन चोर*

*बिना लाइट जलाये व बिना नंबर प्लेट के ई रिक्शा को पहुँचाया नगीना उ0प्र0*

*रायपुर पुलिस ने मैकेनिक को गिरफ्तार कर ई- रिक्शा को किया बरामद*

*घटना का विवरण :-*

1- दिनांक 06.12.2023 को वादी शान मोहम्मद पुत्र वकील अनवर निवासी आजाद नगर कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून द्वारा अपने वाहन ई रिक्शा नम्बर-UK07ER3823 की चोरी के संबंध में थाना रायपुर में E-FIR दर्ज करायी गयी।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिनके अनुपालन में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमें गठित की गयी।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटनास्थल के आस पास व घटनास्थल पर आने व घटना के बाद जाने वाले लगभग 78 सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया, जिसमें एक ई रिक्शा बिना आगे की लाइट जलाये घटनास्थल से गलियों से होता हुआ वाणी विहार तक तथा 4 घण्टे बाद वही ई रिक्शा बिना लाइट जलाये रिंग रोड से होते हुए हरिद्वार से नगीना तक जाता हुआ दिखाई दिया, परन्तु नगीना में एक स्थान के बाद कैमरे न होने के कारण ई रिक्शा के संबंध में कोई अन्य जानकारी नही मिल पायी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाणी विहार में, जिस स्थान पर रात्रि में ई-रिक्शा रुका था, उस स्थान के आस 28 परिवारों का सत्यापन किया गया। जिस पर पुलिस टीम को वाणी विहार में एक ई रिक्शा मैकेनिक होने की जानकारी मिली। उक्त मैकेनिक की जानकारी कर उसके हुलिये का सीसीटीवी फुटेज में मिली फ़ोटो से मिलान करने पर हुलिया मेल खाता पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा मैकेनिक आसिफ पुत्र अनीश अहमद निवासी धामपुर नगीना चौक थाना धामपुर जिला बीजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष , हाल निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार रायपुर को अथक प्रयासों के बाद चोरी किए गये ई रिक्शा नम्बर-UK07ER3823 के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा उक्त ई रिक्शा को चोरी करना स्वीकार किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्त आसिफ द्वारा बताया गया कि वह ई रिक्शा का मैकेनिक है और पिछले 5-6 वर्षों से जैन प्लॉट वाणी विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून में रह रहा है। वह पुराने ई रिक्शा की खरीद फरोख्त भी करता है। दिनांक 02/12/23 को उसके द्वारा उक्त ई-रिक्शा को चुना भट्टे के पास खड़ा देखा, जिसमें कोई ड्राइवर नहीं था। ई रिक्शा को खड़ा देख उसके मन में लालच आ गया तथा उसने उसे चुरा लिया, रात्रि में अभियुक्त द्वारा उक्त ई रिक्शा को अपनी दुकान में छुपा कर चार्ज किया गया तथा चुराए हुए ई रिक्शा को लेकर वह दिनांक 03.12.2023 की सुबह 6:00 बजे डोईवाला के रास्ते नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश पहुंचा, जहां पर उसने उक्त ई रिक्शा को छुपा कर रखा था, जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-आसिफ पुत्र अनीश अहमद निवासी धामपुर नगीना चौक थाना धामपुर जिला बीजनौर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष, हाल निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून ।

*बरामदगी :-*
ई रिक्शा नम्बर-UK07ER 3823

*पुलिस टीम –*
1. थाना प्रभारी कुन्दन राम
2. व0उनि0 नवीन जोशी
3.उनि(प्रशि0) भूपेन्द्र सिंह रावत
4.हे0का0 426 दीप प्रकाश
5.का084 सौरभ वालिया
6. कांस्टेबल हेमराज

*2- कोतवाली नगर*

*धामावाला बाजार में दुकान से सामान चुराने वाले 02 अभियुक्तो को कोतवाली पुलिस ने चुराए हुए माल के साथ किया गिरफ्तार*

दिनांक 06-12-2023 को वादी रविंद्र सिंह आनंद पुत्र प्रह्लाद सिंह निवासी 88 धामावाला कोतवाली नगर देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग पर तहरीर दी कि धामावाला बाजार में उनकी इलेक्ट्रिक सामान की दुकान से दिनांक 06/12/23 को प्रातः 10:30 बजे करीब दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक प्रेशर कुकर व एक इलेक्ट्रिक कैटल चुरा लिये हैं।जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-577/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया तो पाया कि दो अज्ञात व्यक्ति वादी की दुकान के बाहर से रखे हुए सामान को चुराकर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे हुए करीब 30 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-12- 2023 को घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो को रेलवे तिराहा त्यागी रोड के पास से चोरी हुये माल सहित गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते*

1-सागर कुमार पुत्र राजू निवासी निकट गोर्खाली सुधार सभा वाली गली कोतवाली कैंट देहरादून उम्र-25 वर्ष
2-शेर खान पुत्र अब्दुल गफूर निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर थाना गंगनहर हरिद्वार उम्र-21 वर्ष।

*बरामदगी*
1- एक प्रेशर कुकर
2- एक इलेक्ट्रिक कैटल

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग
2-अ0उ0नि0 महेंद्र सिंह राणा
3-कानि0 1003 मनोज बिष्ट
4-कानि0 1506 गौरव

*2- अग्रवाल धर्मशाला से स्मार्टफोन चुराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चुराए गए स्मार्टफोन बरामद*

दिनांक 07-12-2023 को वादी मुकेश कुमार गोयल निवासी 411 ए विजय पार्क बल्लूपुर रोड कोतवाली कैंट देहरादून द्वारा चौकी लक्खीबाग पर तहरीर दी कि वो अपने परिवार के साथ अग्रवाल धर्मशाला निकट प्रिंस चौक में शादी कार्यक्रम के कारण रुके हुए थे तो दिनांक 06/12/23 को सांय 6 बजे करीब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे में रखे हुए एक आईफोन व एक सैमसंग S23 स्मार्टफोन चुरा लिए, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 578/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी के संबंध में कार्यक्रम में कार्य हेतु आए हुए सभी वर्करों से पूछताछ की गई तथा कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया तो एक अज्ञात व्यक्ति वादी के कमरे में घुसते हुए और बाहर निकलते हुए देखा गया। सीसीटीवी से प्राप्त अभियुक्त के हुलिये के संबंध मे मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09/10-12-2023 की देर रात्रि में घटनास्थल में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति को निरंजनपुर मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना से संबंधित दोनों चुराए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए।
अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी चोरी व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
अभिषेक उर्फ विक्की नेगी पुत्र भजन नेगी निवासी खुडबुडा मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र-25 वर्ष।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0-399/21 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर देहरादून
2-मु0अ0सं0-162/23 धारा-379,411 भादवि कोतवाली नगर देहरादून
3-मु0अ0सं0-268/23 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर देहरादून

*बरामदगी*
1- एक आईफोन 12
2- एक सैमसंग S23 स्मार्टफोन

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 प्रवीण सिंह पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग
2-उ0नि0 मोहन‌ सिंह नेगी
3-कानि0 1003 मनोज बिष्ट
4-कानि0 1506 गौरव

*3- कोतवाली पटेल नगर देहरादून*

*चोरी के 23030 रुपयों मय बैग के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

वादी रणवीर सिंह नेगी पुत्र स्व0 श्री आनंद सिंह नेगी निवासी लेन नंबर 9 मकान नंबर 27 इंद्रप्रस्थ नथनपुर देहरादून द्वारा अपने वाहन सं0 UK07CB0304 से एक बैग, जिसमे लगभग 40 हज़ार रुपये चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर दिनांक 08.12.23 को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 681/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु सार्थक प्रयास करते हुये पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-12-2023 को घटना में शामिल अभियुक्त फिरोज को चोरी के 23030/- रुपये व बैग के साथ गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी*
1- एक नीले रंग के बैग में 23030 /- रुपये

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- फिरोज पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी जंगा प्रधान वाली गली माजरा थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 विजय प्रताप राही (चौकी प्रभारी ISBT)
2-कानि011 संदीप कुमार
3-कानि01641 सूरज राणा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top