ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी का संचालक दबोचा, करोड़ों टैबलेट और कैप्सूल बनाए
सेलाकुई क्षेत्र से संतोष कुमार नाम के व्यक्ति को विभिन्न कंपनियों के रैपर, बॉक्स, क्यूआर कोड आदि सामग्री के साथ पकड़ा गया था। संतोष नवीन बंसल के कहने पर ये सामग्री उसे उपलब्ध कराता है।
ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी के मालिक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार निवासी देवी दयाल गुप्ता को एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। देवी दयाल गुप्ता सेलाकुई में डॉ. मित्तल लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्टरी चलाता था। उसने गिरोह के सरगना राजस्थान निवासी नवीन बंसल को करोड़ों टैबलेट और कैप्सूल बनाकर दिए हैं। इन्हें बंसल ने देश के कई राज्यों में सप्लाई किया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि गत एक जून को सेलाकुई क्षेत्र से संतोष कुमार नाम के व्यक्ति को विभिन्न कंपनियों के रैपर, बॉक्स, क्यूआर कोड आदि सामग्री के साथ पकड़ा गया था। ये कंपनियां देश विदेश की बड़ी कंपनियां हैं। पूछताछ में पता चला था कि संतोष नवीन बंसल के कहने पर ये सामग्री उसे उपलब्ध कराता है। नवीन बंसल विभिन्न जगहों से नकली दवाएं बनाकर उन्हें ये इन कंपनियों के लेबल के नाम से सप्लाई करता है। इस पर एसटीएफ की सूचना पर हरिद्वार में भी कार्रवाई की गई जहां से भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया। इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट ने पिछले दिनों नवीन बंसल और आदित्य काला को भी गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में पता चला था कि उसने सेलाकुई की बंद पड़ी फैक्टरी डॉ. मित्तल लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड में बड़ी मात्रा में दवाएं बनवाई हैं। इस फैक्टर का मालिक देवी दयाल गुप्ता है। एसटीएफ की टीम लगातार गुप्ता की तलाश कर रही थी। इस बीच उसके देहरादून में होने की जानकारी मिली तो उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है। इस गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
डेड़ करोड़ टैबलेट और दो लाख कैप्सूल बनाए
पूछताछ पता चला है कि आरोपी देवी दयाल गुप्ता ने अपनी फैक्टरी में वर्ष 2021 से 2025 तक नवीन बंसल की फर्जी कंपनियों रिलीन फार्मा टेक और बी केम बॉयोटेक को दवाएं सप्लाई की हैं। उसने इस दरम्यान एक करोड़ 42 लाख, 30 हजार टैबलेट और दो लाख कैप्सूल बनाकर दिए हैं। इनमें पैंटाप्रोजोल 40, डाइक्लोसिन एसपी जैसी दवाएं शामिल हैं।
ब्लड प्रेशर की भी दवाएं नकली बनाईं
आरोपियों ने वे दवाएं भी नकली बनाईं जिन्हें लोग जीवन रक्षक मानकर प्रतिदिन खाते हैं। इनमें दो प्रमुख साल्ट एम्लोडिपिन और टेल्मीसार्टन भी शामिल हैं। एम्लोडिपिन की कुल 25 लाख 54 हजार गोलियां और टेल्मीसार्टन की साढ़े चार लाख गोलियां बनाकर नवीन को दी गई जिसे उसने देशभर में बेचा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
