कोबरा के डसने से नौ वर्षीय बालक की मौत, तख्त के नीचे जूते के डिब्बे में बैठा था सांप
बच्चे का पांव तख्त के नीचे रखे जूते के डब्बे पर पड़ गया। अनस को लगा कि कोई कीड़ा उसके पांव में लिपट गया है और उसने काट लिया है।
उत्तराखंड के रामनगर में शनिवार देर शाम गौजानी में कोबरा के काटने से नौ वर्षीय बालक की मौत हो गई। उसे रामनगर अस्पताल में एंटी वेनम इंजेक्शन लगाने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। बाजपुर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
अनस (9) पुत्र अफजाल खान निवासी गौजानी रामनगर का पांव तख्त के नीचे रखे जूते के डब्बे पर पड़ गया। अनस को लगा कि कोई कीड़ा उसके पांव में लिपट गया है और उसने काट लिया है। घटना के वक्त अनस के पिता दुकान पर थे।
अनस तुरंत पड़ोस में मां के पास पहुंचा और बताया कि किसी कीड़े ने उसकी टांग में लिपटकर काट लिया है और खून निकल रहा है। बहुत जलन हो रही है। जब पड़ोसी और मां ने बच्चे के बहते खून को देखा और सर्पदंश के निशान तो वे तुरंत घर की तरफ दौड़े और बच्चे की बताई हुई जगह पर देखा तो तख्त के नीचे जूते के डब्बे में सांप बैठा था।
सांप देखकर सबके होश उड़ गए। उन्होंने कमरे को तुरंत बंद कर दिया। वे अनस को लेकर रामनगर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन बाजपुर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने अनस को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
रामनगर अस्पताल के डॉ. तौहीब ने बताया कि अनस को परिजन बेहोशी की हालत में लेकर आए थे। टांग पर दो से तीन जगह सांप के काटे के निशान थे। उसका सैंपल लेकर एंटी वेनम इंजेक्शन दे दिया गया था। सेव द स्नैक सोसायटी के सदस्य अर्जुन कश्यप ने बताया कि जिस सांप को पकड़ा गया है, वह कोबरा प्रजाति का है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
