नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक को अब Government Intergrated Institute of Engineering & Technology, Narendranagar के नाम से जाना जायेगा ।
इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023-24 से संस्थान में B.Tech (Computer Science & Engineering) एवं आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स (AI) के कोर्स संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। अब इस शैक्षणिक सत्र से संस्थान में (Computer Science & Engineering) में 60 सीट एवं आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स (AI) में 30 सीट पर प्रवेश एवं पठन-पाठन का संचालन हो सके।
शासन के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत समेकित प्रस्ताव पर मा० मंत्री जी (तकनीकी शिक्षा) द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
संस्थान में यह स्नातक स्तर के पाठयक्रम होंगे। इसके लिए यहाँ पर AICTE के मानकानुसार स्टाफ, फैकल्टी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। संस्थान में स्नातक स्तर के यह दो पाठ्यक्रम शुरू होने से समीपवर्ती क्षेत्रों के अभ्यर्थी लाभान्वित हो सकेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें