*त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 24 जुलाई को होगा पहले चरण का मतदान।*
*चकराता ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियां की गई दो दिन पूर्व रवाना।*
*470 पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को होगी रवाना।*
*देहरादून
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर के 514 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। मतदान संपन्न कराने के लिए चकराता ब्लाक की दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियों को दो दिन पूर्व मंगलवार को रवाना किया गया। ये सभी पोलिंग पार्टियां आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकासनगर से रवाना की गई। जबकि तीनों विकासखंडों की शेष 470 पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को रवाना होंगी। पंचायत चुनाव के लिए चकराता में कुल 137, कालसी में 130 तथा विकास नगर में 247 मतदेय स्थल पर पहले चरण में 24 जुलाई को मतदान होगा।
चकराता ब्लाक की दूरस्थ क्षेत्रों की 44 पोलिंग पार्टियां, जो दो दिन पूर्व रवाना हुई उनमें मतदेय स्थल प्रा0प्रा भूट, छजाड-हटाड, ऐठान, पटियूड, फनार, सारनी, किस्तुड, केराड, सुनीर, कोटि बावर, पुरटाड, बृनाड, चौसाल, बगूर, डिरनाड, रायगी, छुमरा, ट्यूटाड, झिटाड, बानपुर, भाटगड़ी, कूल्हा, मेघाटू, मुन्धौल, प्यूनल, रडू, घर सैंज, काण्डोईभरम, गोरछा, पिंगवा, ठारठा, बागनी, बुल्हाड, डिडाखेडा, उदावा, बुरायला, जगनाथ, आसोई, बायला, मशक, पेनुवा, मेघाड और राइका भटाड शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
