बाबा केदार के दर्शन के लिए आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचते ही मौत
केदारनाथ यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की पैदल मार्ग पर तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यात्री रामबाड़ा पुल के पास बेहोश हो गया था। डीडीआरएप, वाईएमएफ टीम द्वारा उक्त यात्री को भीमबली एमआरपी लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया
52 वर्षीय चन्द्रकांत पाण्डुरंग खरात खण्डोली सोलापुर महाराष्ट्र के थे। बता दें, चारधाम यात्रा में नौ दिन के भीतर दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियाें का आंकड़ा चार लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रैल से आठ मई तक चारधामों में 3.98 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.70 लाख, बदरीनाथ में 79,678, गंगोत्री में 65883, यमुनोत्री में 82840 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि यात्रा पंजीकरण की संख्या 26.21 लाख से अधिक हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
