सरकारी तंत्र में बाहरी लोगों की घुसपैठ से सरकार के कान खड़े, मुख्य सचिव ने कड़ा रुख अपनाया
मुख्य सचिव ने बिना इजाजत सरकारी काम में बाहरी लोगों को रखे जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए
सरकारी तंत्र में बाहरी लोगों की घुसपैठ होने की शिकायत संज्ञान में आने के बाद मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो बिना अनुमति के सरकारी काम में बाहरी लोगों का सहयोग ले रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने सभी प्रमुख सचिवों, सचिवों, सभी विभागाध्यक्षों और सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक को पत्र जारी किया है। शासन के संज्ञान में आया है कि विभिन्न विभागों में कतिपय अधिकारी व कर्मचारी बिना विभाग की अनुमति लिए सरकारी कार्यों में सहयोग के नाम पर बाहरी व्यक्तियों को अपने साथ रख रहे हैं।
शासन ने इसे अनुचित माना है। इससे भ्रष्टाचार निवारण के संबंध में कर्मचारियों एवं आम जनता के बीच नकारात्मक संदेश भी जाता है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि विभागों में यदि ऐसा कोई भी प्रकरण सामने आता है तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए
सरकारी तंत्र में बाहरी व्यक्ति की घुसपैठ से ये है खतरा
-विभाग की गोपनीय सूचनाओं लीक हो सकती है
– महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव व निविदाएं प्रभावित हो सकती हैं
-पत्रावलियों, पत्रों और नीतिगत योजनाओं के एवज में भ्रष्टाचार संभव

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
