*प्रतिनिधिमंडल में विदेश जाने वाले भारतवासी, राजनैतिक दल के सदस्य नही: गौतम*
*जिनके नेता पाक टीवी में हीरो बने हैं, वे जयहिंद यात्रा निकाल रहे है : गौतम*
*शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया : राष्ट्रीय महामंत्री
देहरादून 22 मई। भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत कुमार गौतम ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल पर कांग्रेसी आपत्तियों को सिरे से नकारते हुए कहा, देश के बाहर सभी भारतवासी होते हैं, राजनैतिक दल के सदस्य नहीं। वहीं निशाना साधा कि जिनके नेता पाक टीवी में हीरो बने हैं, वो आज जयहिंद यात्रा निकाल रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी स्पष्ट किया कि 14 राज्यों में घोषणा के बाद शीघ्र शेष राज्यों में भी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
तिरंगा शौर्य यात्रा में शामिल होने देहरादून पहुंचे श्री गौतम ने पार्टी मुख्यालय में विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जिसमें प्रदेश में जारी तिरंगा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जो गौरवशाली कार्य किया है, उससे देश के सम्मान में वृद्धि हुई है। हमारी माता बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया है और पाकिस्तान का उसमें सीधा-सीधा हाथ दिखाई दिया। दुनिया ने देखा, जिन आतंकवादियों को हमारी सेना ने मारा, उनके जनाजे पर कलमा पढ़ने वालों में पाकिस्तान सरकार के मंत्री, बड़े बड़े सेना अधिकारी और आतंकवादी नजर आए। उससे पुनः पर्दाफाश हुआ कि पाकिस्तान में आतंकवादी और सेना एक ही रूप है, बस वर्दियां बदलते रहते हैं। जनता में पाक की घटिया और मानवता को शर्मशार करने वाले कृत्य से देश में आक्रोश था। उसका बदला लेने के लिए हमारे सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया, उसका जनता आज तिरंगा यात्रा के रूप में सैल्यूट कर रही है। उनको नमन करने के लिए समाज के सभी वर्ग डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, लेक्चर, अधिवक्ता और उसके साथ-साथ अर्ध सैनिक बल, व्यापारी वर्ग, आम नागरिक यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इसी आभार की कड़ी में हम भी हौसला बढ़ाने के लिए जनसामान्य के साथ मिलकर सैनिकों के पराक्रम को सलाम कर रहे हैं। हम जनता के इसी उत्साह को बूथ लेवल तक जनता के मध्य पहुंच रहे हैं।
उन्होंने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस की अपत्ति पर पलटवार किया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, हम देश में अलग-अलग पार्टी हो सकते हैं लेकिन विदेश में पार्टी नहीं एक देश के प्रतिनिधि हैं। इसी तरह नरसिंहराव की सरकार में अटल बिहारी वाजपेई भी प्रतिदिनमंडल में प्रतिनिधि बनकर विदेश गए थे। तब भी उन पर प्रश्नचिन्ह लगाए गए खासकर विदेश में। तब अटल जी ने भी कहा था कि मैं देश के अन्दर राजनैतिक विरोधी दल की भूमिका में हूं, लेकिन बाहर में भारतवासी हूं। इसलिए जो विरोधी दल हम पर प्रश्न उठा रहे हैं उनको भी एकता दिखानी चाहिए। आज पाकिस्तान घबराया हुआ और परेशान है, ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने वाली बयानबाजियों से बचना चाहिए अन्यथा देश की जनता समय-समय पर उनको माकूल जवाब देती रहेगी।
वहीं कांग्रेस की जयहिंद आदि यात्राओं पर तंज किया कि कांग्रेस कैसे मनोबल बढ़ा रही है, ये समझ से परे है। क्योंकि कांग्रेस नेता तो पाकिस्तान के टेलीविजन में लगातार हीरो बने हुए हैं। एक के बाद एक, उनके द्वारा की जा रही भारत सरकार और सेना की आलोचना को पाकिस्तान मुद्दा बनाए हुए है। उसके माध्यम से पाक अपने देश और दुनिया में भारत के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है। आज उनके नेता पाकिस्तान के साथ खड़े होने वाले चीन की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस का एक-एक नेता, मोदी और सेना की आलोचना करने का काम कर रहा है, ऐसे में वो यात्राओं से कैसे देश का मनोबल बढ़ा सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, संगठन चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है,14 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं और शेष के कार्यक्रम की जानकारी शीघ्र जारी कर दी जाएगी। चूंकि पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना का ज़बाब देना बहुत आवश्यक था। यही वजह है कि इस दौरान संगठन कार्य को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था, और अब शेष प्रक्रिया की जल्दी घोषणा हो जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
