हर्षिल के बीच से बहने वाली ककोडा गाड के मुहाने पर दिखा ग्लेशियर, निरीक्षण के लिए टीम रवाना
बीते रविवार को हर्षिल के बीच बहने वाले ककोडा गाड का अचानक जलस्तर बढ़ गया था। क्षेत्र में आई आपदा के बाद से वहां पर सभी नदी नालों की लगातार निगरानी की जा रही है।
हर्षिल के बीच से बहने वाली ककोडा गाड में बीते रविवार को जलस्तर में वृद्धि देखने को मिली। वहीं उसके मुहाने पर एक ग्लेशियर भी देखने को मिला है। वन विभाग की ओर से जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीआरएफ और वन विभाग की एक टीम उसके निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। हालांकि इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ग्लेशियर पहले से ही दिखता है। उसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
रविवार को हर्षिल के बीच बहने वाले ककोडा गाड का अचानक जलस्तर बढ़ गया था। क्षेत्र में आई आपदा के बाद से वहां पर सभी नदी नालों की लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग ने जब इसकी निगरानी की तो ककोडा गाड के मुहाने पर ग्लेशियर देखने को मिला। इसकी सूचना वन विभाग ने जिला प्रशासन को दी। उसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीआरएफ और वन विभाग की एक संयुक्त टीम को निरीक्षण के लिए रवाना किया गया है।
हालांकि उसके बाद वन विभाग और प्रशासन ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों से भी ली। तो उनका कहना था कि यह ग्लेशियर लंबे समय से उस स्थान पर देखा जाता है। इसलिए इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
बरसात में हर्षिल के बीच बहने वाले ककोडा गाड का जलस्तर कई बार बढ़ता ही रहता है। इस जानकारी के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली। एसडीआरएफ के निरीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया कि एहतियातन वहां टीम निरीक्षण के लिए भेजी गई है। उसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
