छावनी परिसर में सरकारी क्वार्टर के पास संदिग्ध के घुसने से हड़कंप, सैन्य कर्मियों ने पुलिस को सौंपा
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद से अलर्ट जारी है। पुलिस और आर्मी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
रुड़की छावनी परिसर में संदिग्ध के घुसने से हड़कंप मच गया। सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध बिहार का रहने वाला है।
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद से अलर्ट जारी है। पुलिस और आर्मी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस बीच बुधवार दोपहर के वक्त रुड़की छावनी में एक संदिग्ध के घुसने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सैन्यकर्मी अलर्ट हो गए। संदिग्ध की घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। पूछताछ में सैन्यकर्मियों को संदिग्ध कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने भी संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध बिहार का रहने वाला है। उसके सैन्य क्षेत्र में घूमने की क्या वजह रही है, इसकी जांच चल रही है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि छावनी परिसर में एक संदिग्ध को सैन्यकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जांच जारी है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
