नैनीताल को बॉम्ब से उड़ने की धमकी देने वाले व्यक्ति को एसटीएफ उत्तराखंड ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। अक्टूबर 2022 अपराधी द्वारा नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके और जुलाई 2023 में ट्वीटर में नैनीताल पुलिस को टैग करके नैनीताल में जगह जगह बॉम्ब ब्लास्ट करने की धमकी दी थी ।
वही ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने देने को कहा । एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह ने बताया आरोपी द्वारा लागतार भ्रामक सूचना प्रसार की जा रही थी । जिसके बाद नैनीताल जनपद में मुकदमा दर्ज करके देहरादून साइबर क्राइम ब्रांच में भी अभियुक सुरेंद्र शर्मा निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ पता चला कि आरोपी सुरेश कई महीनो से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में धर्म बदलकर रह रहा था और इस तरह की भ्रामक प्रचार प्रसार करता था । जिसपर एक्शन लेते हुए उससे गिरफ्तार किया है और आगे की पूछताछ की जा रही है ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें