राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा आज परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विस्तारित कार्यकारिणी की सूची जारी की गई।
विस्तारित कार्यकारिणी में परिषद के विभिन्न घटक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्रियों को उपाध्यक्ष , संयुक्त मंत्री, संगठन मंत्री इत्यादि पदों पर नामित किया गया ।साथ ही श्री कुंवर सिंह सामंत को मंडलीय अध्यक्ष कुमाऊं ,श्री हर्षमोहन नेगी को मंडलीय अध्यक्ष गढ़वाल ,श्री शशि वर्धन अधिकारी को मंडलीय सचिव कुमाऊं एवं श्री सुनील कोटनाला को मंडलीय सचिव गढ़वाल नामित किया गया। उक्त के अतिरिक्त परिषद के प्रवक्ता के रूप में श्री आरपी जोशी ,श्री सुरेश चंद्र डबराल एवं हर्षदीप जोशी को नामित करने के साथ ही श्री रविंद्र चौहान को प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया । परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं सती प्रसाद भट्ट द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही परिषद के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर नवीन मांग पत्र पर विचार करने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
