उत्तराखंड कांग्रेस में जारी घमासान पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ी साज़िश की आशंका जताई है। करन माहरा के मुताबिक संगठन स्तर पर लगातार काम हो रहा है, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी समेत तमाम मुद्दों पर गंभीरता से अध्ययन किया जा रहा है और बहुत जल्द इसका असर भी दिखेगा। करन माहरा ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है जो संगठन की मजबूती और बीजेपी से मुकाबले का आधार बनेंगे। माहरा ने कहा कि ये सब पूरे राज्य में कांग्रेस को ताकत देने के लिए किया जा रहा है शायद यही बात कुछ लोगों को हजम नहीं है रही है।
इसीलिए पार्टी के अंदर फूट डालने की साज़िश रची जा रही है। माहरा ने नाम लिए बिना कहा कि जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं वो सभी चेहरे जरूर बेनकाब होंगे। करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस अपना काम कर रही और जो लोग कांग्रेस की मजबूती से परेशान हैं वही कुछ ऐसा खुरापात कर रहे हैं जिससे कांग्रेस को भटकाया जा सके। करन माहरा ने कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा से चल रही है और आगे भी लगातार काम करती रहेगी।
पीसीसी चीफ करन माहरा ने मयूख महर के बयानों पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया। माहरा ने कहा कि जो नेता खुद को कांग्रेस से अलग बता रहा है या खुले मंच से कह रहा हो कि मैं कांग्रेस में नहीं हूं तो उसके बयानों पर कोई भी प्रतिक्रिया देने का कोई मतलब नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
