प्रधान के परिवार पर हमले की घटना का एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लिया संज्ञान
💢दी गई शिकायत पर करीब ढाई दर्जन दंगाइयों पर दर्ज हुआ आपराधिक अभियोग
💢पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मारपीट करना पडा भारी
💢पेशबन्दी मे दूसरा पक्ष फर्जी चोटों का सहारा लेकर दर्ज कराना चाहते थे मुकदमा
💢मामले में पुलिस की सख्त कार्यवाही, दर्ज नही होगें फर्जी चोटों के फर्जी मुकदमे
💢मुखबिर की सूचना पर दो दंगाई चढे पुलिस के हत्थे, देर रात दोनों को दबोचा
“दंगा,फसाद और हुडदंग करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नही जायेगा”- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
मौजूदा ग्राम प्रधान कोटा मुरादनगर मुज्जामिल अली द्वारा दिनांक 16.04.2025 को थाना कलियर मे आकर सूचना दी कि गांव के ही पूर्व प्रधान पति जिनके दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर चुनाव निरस्त कर दिया गया था, तथा अन्य लोगों ने रंजिश के चलते दिनांक 15.04.2025 की रात घात लगाए लाठी डंडो व धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से उसके सिर पर हमला कर दिया और गाली-गलौज देते हुए धमकी दी। मारपीट की वजह से मुज्जामिल का सिर फट गया व हाथ व पैर सहित शरीर के अन्य स्थानो पर काफी गम्भीर चोटे मारी आयी है। मारपीट के कारण शिकायतकर्ता नीचे सडक पर गिर गया। विपक्षियों ने इसके बाद पीड़ित प्रधान को बाईक पर बांधकर निचे सडक पर काफी दूर तक खींचटा जिससे उसके कपड़े भी फट गए।
इसके बाद शिकायतकर्ता को सूचना मिली कि दूसरी तरफ से शकील आदि काफी संख्या मे आये हमलावरो ने उसके घर पर चढाई कर उसके परिवार के लोगो से मारपीट व तोडफोड कर रखी है। हमलावरों से अपनी जान बचाकर पीड़ित घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर में घुसकर उक्त लोगो ने उनके भाई रियाजुल व आजम अली, लडके दाउद हसन, भतीजे इजारूल व सकिब के उपर भी जान लेवा हमला कर उन्हे भी गम्भीर रूप से घायल कर रखा है और घर मे तोडफोड कर मो0सा0 को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मौके पर पुलिस के पंहुचते ही हमलावर फरार हो गए।
सभी घायलो को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल रूडकी भेजा गया। ईलाज के बाद प्राप्त तहरीर व हालात के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0सं0 122/2025 धारा 109, 115(2), 126(2), 190, 191(2), 191(3), 333, 324(4), 351(2), 351(3), 352, BNS की करीब एक दर्जन नये कानून नयी धाराओं मे बनाम हसीब आदि ढाई दर्जन उपरोक्त अभियुक्तो पर आपराधिक अभियोग कायम व दर्ज किया गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में मुखबिर तंत्र सक्रिय कर रात्री मे टीमे तैयार कर उपरोक्त मुकदमे के फरार आरोपियों की ताबड तोड तलाश की गयी जिसमे अभियुक्तो के सम्भावित छुपे स्थानो से 02 अभियुक्त मोमिन व उस्मान को हिरासत में लिया गया।
पुलिस अब वांछित की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपित को मा0 न्यायालय मे पेशी के बाद जिल जेल में दाखिल किया गया है ।
🔆रंजिश की ये थी वजह-
वर्ष 2022 मे विपक्षी पक्ष की शाहजंहा पत्नी फरमान ने फर्जी कागजात बनाकर प्रधान का चुनाव लड़ा था। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा करायी गई जांच में फर्जी कागजात की पुष्ठि होने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान को पद से बर्खास्त किया गया था। पुनः चुनाव में शिकायतकर्ता के करीब 370 बोटों से जीत हासिल करने व फर्जी दस्तावेज की शिकायत करने पर विपक्षीगण आवेदक व उसके परिवार से भारी रजिंश रखते चले आ रहे हैं।
इससे कुछ दिन पहले भी थाना कलियर पुलिस ने फर्जी चोटों दिखाकर मेडिकल चिट्ठी लेने आए पक्ष की हकीकत सामने लाकर उनका कानून के मुताबिक चालान किया था।
🔸पकड़े गए आरोपित-
1. मोमिन पुत्र मुजम्मिल उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
2. उस्मान पुत्र इलियास उम्र 45 वर्ष नि0 उपरोक्त
Uttarakhand Police #UKPoliceStrikeOnCrime
#fakereport #PoliceAction
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
