*मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ” ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को साकार करती दून पुलिस*
*नशा तस्करों पर एसएसपी दून का कड़ा एक्शन जारी*
*अलग- अलग थाना क्षेत्रों में लाखों रुपये कीमत के अवैध मादक पदार्थो के साथ 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, 01 विधि विवादित किशोर को लिया संरक्षण में*
*अभियुक्त तथा विधि विवादित किशोर के कब्जे से 27 लाख रू० अनुमानित कीमत की 91.78 ग्राम स्मैक हुई बरामद*
*देहरादून में अध्ययन रत छात्रों तथा औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो को सप्लाई के लिए बिजनोर तथा हरिद्वार से लाये थे अवैध स्मैक*
*तस्करी मे प्रय़ुक्त वाहन को किया सीज*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-
*कोतवाली डोईवाला*
*71.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 विधि विवादित किशोर को पुलिस ने लिया संरक्षण में*
दिनांक 07-03-2025 को डोईवाला पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान चौकी गेट लालतप्पड, कोतवाली डोईवाला से 01 विधि विवादित किशोर से 71.48 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार पुलिस संरक्षण मे लिया गया तथा विधि विवादित किशोर द्वारा तस्करी मे प्रयुक्त किये जा रहे वाहन मो0सा0 सं0: यू0के0-14-के -1899 को सीज किया गया। विधि विवादित किशोर के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-61/25 धारा-8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ मे विधि विवादित किशोर द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को वो अपने एक जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ बिजनौर से लेकर आया था, जिसे देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों व नशे के आदि व्यक्तियों को डिमांड के हिसाब से सप्लाई किया जाना था। पूछताछ में विधि विवादित किशोर से अन्य नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामद माल*
71.48 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये)*
*पुलिस टीम:-*
01- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- हे0का0 विनोद कुमार
04- हे0का0 प्रवीण सिन्धु
05- का0 सचिन सैनी
06- का0 कुलदीप कुमार
07- का0 आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून (तकनीकी सहयोग)
*2- कोतवाली पटेलनगर*
*20.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार*
आज दिनाँक 08-03-2025 को पटेलनगर पुलिस द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त शाहनूर पुत्र श्री बुरहान निवासी ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र-30 वर्ष को लोहियानगर की ओर नगर निगम तिराहे से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 20.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-98/2025 धारा 8/29/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मैक को भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आना बताया गया, जिसे वह देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्रों तथा औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत मजदूरों को बेचने की फिराक में था।
*नाम पता अभियुक्त*
1- शाहनूर पुत्र श्री बुरहान निवासी ग्राम डाडा जलालपुर, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र-30 वर्ष।
*अभियुक्ता से बरामद माल*
1- 20.30 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये)*
2- 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू
*पुलिस टीम*
1-उ०नि० प्रमोद शाह चौकी प्रभारी बाजार
2-हे०कानि० सुशील कुमार
3-कानि० कवि शर्मा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
