स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्पीकर खंडूड़ी को नहीं मिला प्रोटकॉल, सीएस से की शिकायत
कार्यक्रम के मानचित्र की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में लिखा गया कि स्पीकर के बैठने का स्थान गंगा में मुख्यमंत्री के पश्चात निर्धारित किया गया। प्रथम दृष्टया अध्यक्ष के बैठने के लिए उनकी गरिमा का उचित ध्यान नहीं रखा गया जो खेद का विषय है।
स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उचित प्रोटोकॉल न मिलने से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उप सचिव विधानसभा के माध्यम से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को पत्र भेजकर प्रोटोकॉल के उल्लंघन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
राजधानी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बाद प्रोटोकॉल के उल्लंघन का यह दूसरा मामला है। विधानसभा के उप सचिव (लेखा) हेमचंद्र पंत ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया था। शासन ने निमंत्रण पत्र के साथ परेड ग्राउंड की व्यवस्था का एक मानचित्र भी भेजा था। मानचित्र की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में लिखा गया कि स्पीकर के बैठने का स्थान गंगा में मुख्यमंत्री के पश्चात निर्धारित किया गया।
प्रथम दृष्टया अध्यक्ष के बैठने के लिए उनकी गरिमा का उचित ध्यान नहीं रखा गया जो खेद का विषय है। विधानसभा अध्यक्ष का सांविधानिक पद है और बैठने की जो व्यवस्था की गई वह इस पद की अवमानना है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर अप्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने पत्र में कहा कि वह स्वयं यह महसूस करते हैं कि जब विधानसभा अध्यक्ष को उनकी गरिमा के अनुकूल सम्मानजनक स्थान आवंटित नहीं हो रहा है तो ऐसे में उनका कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं होगा। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की अपेक्षा की।
दून के नगर मजिस्ट्रेट भेजा स्पष्टीकरण
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की ओर से भेजे गए स्पष्टीकरण में बताया गया है कि विस अध्यक्ष के निजी सचिव चन्द्रेश गौड़ से कार्यक्रम के लिए जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्पीकर उक्त दिवस पर विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। इसलिए परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगी। कहा कि निजी सचिव को स्पीकर के बैठने के स्थान के संबंध में भी जानकारी दे दी गई थी। जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
