Kotdwar: पावर कार में आई खराबी, घंटों प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही सिद्धबली-जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्री परेशान
कोटद्वार रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रात 10 बजे तक प्लेटफार्म से रवाना नहीं हो सकी।
कोटद्वार रेलवे स्टेशन से दिल्ली रवाना होने से ऐन पहले सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की पावर कार में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे रात 10 बजे तक ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो सकी थी। एक अतिरिक्त इंजन की मदद से ट्रेन को ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जिस पर देहरादून से पावर कार मंगवाई गई है।
कोटद्वार रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रात 10 बजे तक प्लेटफार्म से रवाना नहीं हो सकी। ट्रेन में दो एसी कोच और 12 चेयरकार कोच लगे थे। जिनमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। ट्रेन की पावर सप्लाई ठप हो चुकी थी।
प्राथमिक जांच में इसका मुख्य कारण ट्रेन की पावर कार में तकनीकी खराबी बताई गई। यानी ट्रेन में बिजली, पंखा, एसी को संचालित करना संभव नहीं था। ऐसे में ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए बड़ी समस्या हो सकती थी। ट्रेन को एहतियातन कोटद्वार प्लेटफार्म पर ही खड़ा रखा गया और इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल मुरादाबाद को दी गई।
रात 10 बजे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर ही खड़ी थी और ट्रेन में सवार यात्री घंटों परेशान होने के बाद एक-एक कर ट्रेन छोड़कर अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए। स्टेशन अधीक्षक नजीबाबाद आर डी मीणा ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए देहरादून से पावर कार मंगाई गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
