देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में सात महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इनमें शिक्षा, सामाज कल्याण और आवास से जुड़े अहम फैसले शामिल हैं।
बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इससे राज्य के शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ करने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) में बनने वाले घरों पर आने वाले अतिरिक्त व्ययभार को अब राज्य सरकार उठाएगी। इस निर्णय से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समय पर आवास उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण से जुड़े एक अन्य प्रस्ताव के तहत विकलांग व्यक्ति से विवाह करने वाले दंपतियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ा दिया गया है। सरकार का मानना है कि इस कदम से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और दिव्यांगजनों के सम्मान एवं सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में अन्य प्रस्ताव भी राज्यहित और जनता से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखकर पारित किए गए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर काम कर रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
कैबिनेट के इन निर्णयों से शिक्षा, आवास और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में ठोस सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
