**यात्रा मार्ग पर संकट में फंसे श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल* ”
आज दिनांक 05 मई 2025 को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर से ऊपर आगरा (उत्तर प्रदेश) से यात्रा पर आईं एक 59 वर्षीय महिला श्रद्धालु भगवान देवी,अत्यधिक ठंड (हाइपोथर्मिया) के कारण बेहोश हो गईं। सूचना मिलते ही भैरव मंदिर के पास तैनात एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त महिला को प्राथमिक उपचार दिया। इसके उपरांत एसडीआरएफ की महिला कार्मिकों द्वारा उक्त महिला श्रद्धालु को सुरक्षित जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी दौरान यमुनोत्री मार्ग पर फारेस्ट डाइवर्जन के पास एक यात्री संजय सिंह, उम्र 53 वर्ष, निवासी उत्तर-प्रदेश का आक्सीजन लेवल कम होने के कारण बेहोश हो गये थे,जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा भन्डेली गाड के पास आक्सीजन प्रदान किया गया।जिससे उक्त व्यक्ति की स्थिति में सुधार हुआ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
