*जनपद पौड़ी: खाई में गिरी महिला को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू*
आज दिनांक 05 जुलाई 2025 को सायं 18:40 बजे जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पौड़ी से आगे सिक्कू गांव में एक महिला, जो PWD में कार्यरत है, कार्य के दौरान खाई में गिर गई है। घटनास्थल पर स्थानीय लोग मौजूद हैं जो महिला तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
उक्त सूचना पर SDRF टीम पोस्ट श्रीनगर से निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर उक्त महिला तक पहुंच बनाई। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद महिला को घायल अवस्था में स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया जिसके उपरांत महिला को उपचार हेतु निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
महिला की पहचान *श्रीमती सरस्वती देवी, उम्र 45 वर्ष, निवासी जनपद पौड़ी* एवं PWD में कार्यरत, के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
