*जनपद रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि क्षेत्रांतर्गत सोढ़ी के पास नदी में फंसे महिला व पुरुष को SDRF ने किया रेस्क्य*
आज दिनांक 15 जून 2025 को थाना अगस्तमुनि द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सोढ़ी के पास मंदाकिनी नदी में दो व्यक्ति फसे है जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट अगस्तमुनि से उप निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि अगस्त्यमुनि क्षेत्रांतर्गत सोढ़ी के पास एक महिला व एक पुरुष मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण बीच में फंस गए थे। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





