देहरादून मेयर रिजल्ट में BJP की रेकॉर्डतोड़ जीत, मैराथन काउंटिंग के बाद सौरभ थपलियाल ने जमानत जब्त करवा दी
Uttarakhand Nikay Chunav 2025: देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने रिकॉर्ड 1 लाख 5 हजार 295 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। खास बात यह है कि इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले बाकी सभी 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
उत्तराखंड में शहरी निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav) के नतीजे घोषित हुए। सत्तारूढ़ भाजपा ने अधिकतर सीटों पर जीत का परचम लहराया है। 11 नगर निगम में से 10 सीटों पर कमल खिला। लेकिन सबसे अधिक चर्चा देहरादून (Dehradun Mayor) शहर की है। यहां करीब 28 घंटों तक चली काउंटिंग के बाद रविवार दिन में नतीजे घोषित हो गए। मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल (Saurabh Thapliyal) ने प्रचंड जीत दर्ज की है।
भाजपा के सौरभ थपलियाल एक लाख 5 हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करते हुए देहरादून शहर के मेयर बन गए हैं। देहरादून नगर निगम में ये सबसे बड़ी जीत है। देहरादून निगम में भाजपा ने 100 में से 64 वार्डों पर भी कब्जा जमाया है। कांग्रेस के 23 पार्षदों ने जीत हासिल की है, जबकि 13 निर्दलीय पार्षद बने हैं
बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को कुल 2 लाख 41 हजार 771 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल को 1 लाख 36 हजार 483 वोट मिले। इस तरह सौरभ ने रिकॉर्ड 1 लाख 5 हजार 295 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। खास बात यह है कि इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले बाकी सभी आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें