रुड़की में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत; केस दर्ज
रुड़की में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार अंकित को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा रोडवेज की एक बस में बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को खुलवाया।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा गांव निवासी अंकित श्याम के समय बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था। राजमार्ग पर बने एक कट से बाइक निकल रहा था। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। तब तक मंगलोर रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया ।वहीं ग्रामीणों ने शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
सूचना पाकर एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ मंगलौर विवेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया है। साथ इस मामले में बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
