पौड़ी में दो सड़क हादसे, दो की मौत, 16 घायल
जनपद पौड़ी गढ़वाल में दो अलग-अलग स्थानों पर दुखद सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, जिनमें कुल दो लोगों की मृत्यु एवं 16 लोग घायल हुए हैं। प्रथम दुर्घटना तहसील थलीसैंण के अंतर्गत पैठाणी क्षेत्र में घटित हुई जहाँ एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि शेष 7 नाबालिक घायल हो गए। वही दूसरी दुर्घटना पौड़ी से सटे सत्यखाल से भितांई मार्ग पर एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई। वैन में 7 बच्चे समेत कुल 9 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में सभी घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रांसी मैदान से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त एक बालिका एवं एक अन्य गंभीर घायल को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है।
पौड़ी में हुए स्कूल बस हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बिना समय गंवाए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की, जिसके जरिए सभी घायल बच्चों और अन्य प्रभावित लोगों को तुरंत एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।
उनके इलाज के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनकी इस संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता ने न केवल घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई, बल्कि उनके परिजनों को भी राहत प्रदान की। डॉक्टर धन सिंह रावत का यह मानवीय कदम और नेतृत्व निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
