राजकीय नर्सिंग अधिकारी संघ उत्तराखंड द्वारा आज दून अस्पताल में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया राजकीय नर्सिंग अधिकारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला,प्रांतीय महामंत्री कांति राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष भारती जुयाल, कोषाध्यक्ष विद्या चौबे ,शालिनी चौधरी रेखा बिष्ट, पुरुषोत्तम त्यागी, विनीता फिलिप्स आदि सभी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों द्वारा नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी जिला देहरादून के सभी साथियों का पुष्प गुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर राजकीय संघ में आने पर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर राजकीय संघ की प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण का जिला देहरादून में नियुक्ति होने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार अपने असंभव कार्य इस प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए किया है ।राजकीय संघ आपसे अपेक्षा करता है कि आप नर्सिंग संवर्ग के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर एक मील का पत्थर साबित होंगे। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण जी द्वारा आह्वान किया गया कि पूरे प्रदेश में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी नर्सिंग अधिकारी साथी जल्दी अपने स्थान पर ज्वॉइन करें और सभी सीनियर नर्सिंग अधिकारियों का सम्मान करते हुऐ अपने कार्यों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करें
आज के कार्यक्रम में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों में रवि सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, पुष्कर जीना ,अरविंद चौहान ,प्रियंका सकलानी ,संजना ,वंदना, सुमंलता, अनिल जुयाल, हेमा पंत, नीरज वर्मा, आशीष राणा प्रतिमा थपलियाल,रंजना असवाल आदि लोग मौजूद रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें