आपात में राशन डीलर को नहीं मिल रहा काम के बदले दाम, दी हड़ताल की धमकी
खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से सामने आ रही है जहां आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी जसपुर द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी उधम सिंह नगर के नाम एक ज्ञापन आपूर्ति निरीक्षक जसपुर को सौपते हुए कहा कि पूरे उत्तराखंड प्रदेश के मात्र दो जनपद में नई राशन वितरण प्रणाली के तहत की ई-पासम शीनों द्वारा राशन वितरण करने पर बहुत जोर दिया जा रहा है
राशन डीलरों का आरोप है कि राशन विक्रेताओ को पूर्ण रूप से ई-पास मशीनों का प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया और ना ही पूर्ण रूप से ई-पास मशीन व तौल कांटे भी काम नही कर पा रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार राशन विक्रेता पूर्ति निरीक्षक व उच्चाधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है जबकि जसपुर क्षेत्र में लगभग 10 माह से राशन डीलरों को काम के बदले मेहनताना किराया भाड़ा भी नहीं दिया जा रहा जिस कारण उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं
उनके आगे रोजी-रोटी के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई का भी संकट सामने आ रहा है लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है कोई आश्वासन नहीं मिल रहा और उच्च अधिकारियों द्वारा ई पास मशीनो से राशन वितरण का दबाव दिया जा रहा है तो ऐसे में राशन डीलरो ने साफतौर से अधिकारी व शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 अप्रैल 2025 तक राशन डीलरों को लाभांश एवं किराया वाला वितरण नहीं की किया गया तो 1 मई 2025 से जसपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो के समस्त राशन डीलर हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी
पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जबकि कार्यालय में मौजूद आपूर्ति निरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी रावत ने मीडिया के आगे कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। कार्यालय में बैठे खराब ई -पास मशीनों को देखती रही । न ही राशन डीलरो को ही सन्तोष जनक जबाब दिया नाही मीडिया को कोई जबाब दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
