*अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस लगातार एक्शन में*
*सीएचसी रायपुर के पास हुई रूपये छिनने की घटना का रायपुर पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा,*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,*
*घटना में छीनी गई नगदी बरामद*
*घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को किया सीज़* ।
*थाना रायपुर*
*घटना का विवरण* वादी श्री अनिल कुमार पुत्र श्री देवशरण निवासी रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 08.08.2025 को सीएचसी रायपुर के पास मोटर साईकिल सवार 02 अज्ञात अभियुक्त वादी का पर्स जिसमे उनके पैसे, आधार कार्ड की छायाप्रति थे छीनकर ले गए । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर अन्तर्गत धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 85 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 09.08.2025 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मालदेवता झरनापानी के पास से मो0सा0 UK07BP -6814 प्लेटिना पर सवार 02 अभियुक्तों 01 : अनित कुमार उर्फ छोटू व 02 : पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में छीने गए 3700/- रूपये नगद व वादी के आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद की गयी ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उन्होंने उक्त घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के क़ब्ज़े से बरामद घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल संख्या : UK07BP-6814 को सीज़ किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1-अनित कुमार उर्फ छोटू पुत्र मिसी पाल निवासी 114 ए ओल्ड डालनवाला बाल्मिकी मौहल्ला थाना डालनवाला देहरादून उम्र 37 वर्ष ।
2-पंकज कुमार पुत्र सोमपाल निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
1-3700/-रूपये (घटना में छीने गये)
2-एक आधार कार्ड की छायाप्रति (घटना में छीने गये)
3-एक मोटर साईकिल सं0 UK07BP-6814 (घटना में प्रयुक्त )
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 ओमप्रकाश
2- कानि0 कर्णपाल सिंह
3- कानि0 शाहिद जमाल
4- कानि0 मनोज कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
