लिव-इन पार्टनर की गैर इरादतन हत्या में राधिका जल्द हो सकती है गिरफ्तार, साक्ष्य जुटा रही टीम
गत 26 अप्रैल शाम चार बजे जैसे ही अजय घर पर आया तो राधिका ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों में मारपीट हुई और इसी बीच राधिका से सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया।
लिव-इन पार्टनर की गैर इरादतन हत्या की आरोपी राधिका को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। इसके लिए पुलिस अजय रावत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परीक्षण और अन्य साक्ष्य जुटा रही है। उधर, अजय रावत के परिजनों का दावा है कि राधिका ने शराब के नशे में अजय से झगड़ा किया था। इसी बीच चाकू लगने से अजय की मौत हो गई। अजय परिवार का इकलौता बेटा था।
अजय रावत की मौत के मामले में आरोपी राधिका से पुलिस की पूछताछ जारी है। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि गत 26 अप्रैल शाम चार बजे जैसे ही अजय घर पर आया तो राधिका ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों में मारपीट हुई और इसी बीच राधिका से सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया।
एंबुलेंस देरी से पहुंची या देरी से उसने कॉल किया इस बात की भी जांच की जा रही है। अजय के शरीर पर चोट के कई निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है। एसओ ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के बाद राधिका को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। परिजनों ने जो अन्य आरोप राधिका पर लगाए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। अजय रावत के विसरा को भी डॉक्टरों की सलाह पर सुरक्षित रखा गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
सोशल मीडिया पर हुई थी जान पहचान
बताया जा रहा है कि अजय रावत और राधिका की जान पहचान कई साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी। अजय रावत ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। उसने दो सालों तक दुबई में नौकरी भी की थी। उस दौरान भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से राधिका के संपर्क में था। दुबई से आने के बाद उसने यहां अपने घर के पास ही एक कमरा किराये पर लिया और राधिका को लेकर रहने लगा। उसने टिफिन सर्विस भी शुरू की थी। इसी से वह घर का खर्च चला रहा था। इन दोनों की जून में सगाई होनी थी, जिसके बाद अक्तूबर में शादी की तिथि तय हुई थी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
