*नशे के विरूद्ध दून का जागरूकता अभियान लगातार जारी।*
*मानवता के दृष्टिगत नशे की गिरफ्त में आए युवक को उसके परिजनों के अनुरोध पर भेजा गया नशा मुक्ति केंद्र*
*युवक के परिजनों ने दून पुलिस का किया आभार व्यक्त*
*दून पुलिस की पहल पर विभिन्न कॉलेज एवं हॉस्टलों/पीजी में निवासरत/पढने वाले समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा मादक पदार्थों (ड्रग्स) का सेवन न करने के सम्बन्ध में भरा जा रहा है कन्सेंट फॉर्म*
*कॉलेज/हॉस्टल/पीजी में लगाये गये ड्रग्स फ्री कैम्पस से सम्बन्धित फ्लैक्सी/बैनर*
*नशे के विरुद्ध एसएसपी दून के निर्देशन में लगातार चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान, अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अमल में लाई जा रही है निरोधात्मक कार्यवाही।*
*थाना सेलाकुई*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने तथा ड्रग्स फ्री कैम्पस की मुहीम को आगे बढाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल/कालेज/यूनिवर्सिटियों में अध्यनरत तथा हास्टेल/पीजी/होम स्टे में निवास कर रहे छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, उससे होने वाली हानियों तथा बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कालेज/यूनिवर्सिटियों में अध्यनरत तथा हास्टेल/पीजी/होम स्टे में निवास कर रहे छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो, उससे होने वाली हानियो तथा बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें भी नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक: 19-07-25 को सेलाकुई क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आये एक व्यक्ति के परिवारजनों द्वारा व्यक्ति के अत्यंत गरीब होने तथा नशे की गिरफ्त में होने के कारण उसके परिजनों को होने वाली हानियों तथा उसके उपचार हेतु उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराने के लिये फीस देने में अपनी असमर्थता बताते हुए नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। जिस पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा मानवता के दृष्टिगत पीडित परिवार के अनुरोध पर सहायतार्थ नशे की गिरफ्त में आये व्यक्ति को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित *नई रोशनी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, सेलाकुई* में सुधार हेतु भिजवाया गया है। जिस पर उसके परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
साथ ही जनजागरूकता अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित 10 पीजी/हॉस्टलों का भौतिक सत्यापन किया गया। हॉस्टल पीजी में निवासरत छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के दुष्प्रभावों एवं कानूनों के प्रति संवेदनशील बनाते हुए छात्र/छात्राओं से शपथ पत्र/कॉन्सेंट फॉर्म भरवाए गए। साथ ही ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के तहत सभी पीजी/हॉस्टल में नशा मुक्ति तथा जनजागरूकता से सम्बन्धित फ्लैक्सी व पोस्टर लगवाये गये।
सभी हॉस्टलों/पीजी में निवास कर रहे छात्र छात्रों का सत्यापन किया जा रहा है । दून पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के चंगुल से दूर रखते हुए शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करना है। नशे के विरुद्ध दून पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
