कुलपति को लेकर गुरुकुल विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन, दो गुट आमने-सामने, भारी पुलिस बल तैनात
गुरुकुल विश्वविद्यालय में दो गुट आमने-सामने आ गए। मौके पर तहसीलदार और भारी पुलिस बल तैनात है।
गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में सभाओं की ओर से प्रभात सेंगर को कुलपति बनाए जाने पर कर्मचारी विरोध में उतर आए हैं। समविवि में इस दौरान भारी पुलिस तैनात रहा। कर्मचारी कुलपति कार्यालय के बाहर डटे हैं। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने जबरन ताला खोलकर नव नियुक्त कुलपति को कब्जा दिलाया।
वहीं, कर्मचारी अभी भी कुलपति कार्यालय के बाहर डटे हुए हैं और विरोध कर रहे हैं। कुलपति कार्यालय में प्रतिनिधि सभा की ओर से एसडीएम जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में कार्यभार संभालने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
गेट बंद कर किसी को भी अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है जबकि बाहर कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। कर्मचारी गेट के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
