उत्तराखण्ड परिवहन सेवा में सम्भागीय परिवहन अधिकारी के पद पर कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को विमागीय चयन समिति की संस्तुति के आधार परउप परिवहन आयुक्त, वेतनमान र 78800-209200, लेवल-12 के पद पर पदोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं-
() शब्री शैलेश कमार तिवारी (2) श्री सुनील शर्मा
2. उक्त,. अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल परिवहन आयुक्त कार्यालय, देहरादून में उप परिवहन आयुक्त ‘ के पद पर कार्यभार ग्रहण करते “हेतू अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड परिवहन विभाग में हाल ही में कई प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। सुनील शर्मा को संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) से उप परिवहन आयुक्त पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा, कई अन्य अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं:
– *डॉ. गुरदेव सिंह*: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी से संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी
– *अरविंद कुमार पाण्डेय*: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पौड़ी गढ़वाल से संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हल्द्वानी
– *संदीप वर्मा*: सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासनिक क्षेत्र रामनगर से प्रवर्तन क्षेत्र काशीपुर
– *सुश्री रिशु तिवारी*: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रामनगर से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी टिहरी
– *सुरेंद्र सिंह कपकोटी*: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कर्णप्रयाग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामनगर
इन तबादलों का उद्देश्य विभाग की दक्षता और अनुशासन बनाए रखना है, जिससे जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इसी तरह के बदलाव इससे पहले भी हो चुके हैं, जब राजीव मेहरा को उप परिवहन आयुक्त बनाया गया था और अन्य अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया था ¹ ².

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
