परेड ग्राउंड और गांधी पार्क को जोड़ने की तैयारी, चरणबद्ध तरीके से होंगे काम..ये है योजना
परेड ग्राउंड और गांधी पार्क में आए लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो उनको सड़क पार करनी होती है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग परेड ग्राउंड और गांधी पार्क को जोड़ने और वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाने पर काम रहा है।
परेड ग्राउंड और गांधी पार्क को जोड़ने की योजना है। इसके अलावा संबंधित जगह पर एक हजार वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग को विकसित करने की भी योजना है। इस योजना के धरातल पर उतरने से घंटाघर, राजपुर रोड से आसपास के अन्य इलाकों तक में वाहन पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकेगा।
परेड ग्राउंड, राजपुर रोड के पास व्यवसायिक संस्थान हैं। सरकारी विभाग, शैक्षणिक संस्थान आदि भी हैं। यहां पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। कई बार सड़क पर खड़े वाहनों के कारण यातायात प्रभावित भी होता है। परेड ग्राउंड और गांधी पार्क में आए लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो उनको सड़क पार करनी होती है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग परेड ग्राउंड और गांधी पार्क को जोड़ने और वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाने पर काम रहा है।
कनक चौक-लैंसडौन चौक तक बनाया जाएगा अंडरपास
इस योजना के तहत कनक चौक से लैंसडौन चौक तक अंडरपास बनाने की योजना है। अंडरपास के ऊपरी हिस्से पर लोगों के बैठने समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी। अंडरपास बनाने के साथ ही चरणबद्ध तरीके एक हजार तक वाहनों की पार्किंग भी विकसित की जाएगी। इससे पार्क घूमने वाले, मार्केट आए लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह पार्किंग कई मंजिला बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। लिफ्ट भी होगी।
गांधी पार्क-परेड ग्राउंड को जोड़ने और भूमिगत पार्किंग को विकसित करने की योजना है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसमें सभी लोगों का सुझाव लिया जाएगा। पहले चरण में 200 वाहनों की पार्किंग विकसित की जाएगी। वह उपयोगी साबित हुई तो चरणबद्ध तरीके से उसे बढ़ाया भी जाएगा। अंडरपास के ऊपरी हिस्से का सौंदर्यीकरण करने के साथ पैदल चलने की सुविधा दी जाएगी। – डॉ. पंकज पांडेय, सचिव लोनिवि
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें