कांवड़ यात्रा से पहले आबकारी विभाग अलर्ट, शराब की दुकानों को ढकने की तैयारी शुरू
हरिद्वार। सावन कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आबकारी विभाग ने यात्रा मार्ग पर स्थित शराब की दुकानों को ढकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिनजोला ने बताया कि जिले में लगभग 48 शराब की दुकानें ऐसी हैं जो कांवड़ मार्ग के दायरे में आती हैं। इन सभी दुकानों को यात्रा शुरू होने से पहले ढका जाएगा। विभाग की टीमें इस कार्य में जुट गई हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
