उत्तराखंड/हरिद्वार
– हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 को भव्य बनाने की तैयारी, साधु-संतों से मांगे गए सुझाव
2027 में होने वाले अर्धकुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेला आयोजन को सफल बनाने के लिए साधु-संतों से सुझाव मांगे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात कर अर्धकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए व्यवस्थित और सुरक्षित माहौल तैयार करने की योजना है। उन्होंने कहा कि मेले की सभी व्यवस्थाओं को प्रयागराज कुंभ मेले की तरह भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की कोशिश की जाएगी।
– श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि हरिद्वार अर्धकुंभ को इस बार पूर्ण कुंभ की भांति आयोजित किया जाए। उन्होंने बताया कि उज्जैन कुंभ मेला ग्रह-नक्षत्रों के कारण एक वर्ष बाद हो रहा है, जिससे हरिद्वार अर्धकुंभ को और अधिक भव्य बनाने का अवसर मिलेगा।मुख्यमंत्री की बैठक 25 मार्च को एसडीएम ने जानकारी दी कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। बैठक से पहले प्रशासनिक अधिकारी सभी अखाड़ों के साधु-संतों से संपर्क कर उनके सुझाव ले रहे हैं, जिन्हें बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
