पंचायत चुनाव; 22 को दुरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 204062 वोटर करेंगे वोट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रुद्रप्रयाग के 204062 मतदाता मतदान करेंगे। जिले में 21 से 40 वर्ष तक के 47 फीसदी से अधिक वोटर 459 पोलिंग बूथों पर मतदान करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली ब्लॉक में 333 ग्राम पंचायतों में 459 पोलिंग बूथों पर कुल 204062 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं में 100449 महिलायें और 103605 पुरूष मतदाता हैं। जिला निर्वाचन विभाग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं। 22 जुलाई को दूरस्थ क्षेत्रों की 67 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा
जनपद में 333 ग्राम पंचायत, 115 क्षेत्र पंचायत और 18 जिला पंचायत सदस्य के साथ 2419 ग्राम पंचायत सदस्य की सीट हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अभी तक 53 ग्राम प्रधान, 957 ग्राम पंचायत सदस्य और 12 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान सभी 459 बूथों पर होगा।
इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 204062 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 95075, जखोली में 73721 और ऊखीमठ में 35266 मतदाता हैं। वहीं उम्र के हिसाब से 18 से 20 वर्ष के 11359, 21 से 40 वर्ष के 96440, 41 से 60 वर्ष के 65770, 61 से 80 वर्ष के 27264 और 80 वर्ष से अधिक उम्र के 3229 मतदाता पंजीकृत हैं। जनपद में सबसे ज्यादा मतदाता जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवाड़ी में 1889 और सबसे कम ऊखीमठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तोषी में 145 मतदाता पंजीकृत हैं।
जखवाड़ी तल्ली में 284 मतदाता पंजीकृत
दूसरी तरफ ऊखीमठ ब्लॉक में सबसे ज्यादा मतदाता ग्राम पंचायत परकंडी में 1442, मक्कू में 1251, त्रियुगीनारायण में 1118, लमगौंडी में 1051 और देवलीभणिग्राम में 1039 पंजीकृत हैं। वहीं, सबसे कम मतदाताओं में ग्राम पंचायत तोषी में 145, स्यांसू में 205, चौमासी में 215, शेरसी में 227 और गौंडार में 236 पंजीकृत हैं। जखोली ब्लॉक में सबसे ज्यादा मतदाता वाली ग्राम पंचायत जवाड़ी में 1889, बुढ़ना में 1790, त्यूंखर में 1538, पौंठी में 1448 व घेंघड़ में 1379 हैं। जबकि सबसे कम मतदाता वाली ग्राम पंचायतों में डांगी में 253, धनकुराली में 261, मथ्यागांव 274 और जखवाड़ी तल्ली में 284 मतदाता पंजीकृत हैं।
अगस्त्यमुनि ब्लॉक में सबसे अधिक वोटर वाली ग्राम पंचायतों में सिल्लाब्राह्मणगांव में 1647, कंडारा में 1633, रतूड़ा में 1502, जलई-सुरसाल 1432 व क्यूड़ी में 1309 मतदाता हैं। वहीं, सबसे कम वोटर वाली ग्राम पंचायतों में ओरिंग में 210, पुनाड़ में 246, बंगोली सिली में 248, चामक में 249 और जैंटा में 283 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इधर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकरी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अधिकाधिक मतदाता अपने पोलिंग बूथों पर वोट देने पहुंचे, के लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
