चामधाम बैरियर पर पुलिस की सूझबूझ: ब्रेक फेल टेंपो ट्रैवलर को पत्थर से रोक बचाई यात्रियों की जान।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चामधार बैरियर के पास आज एक बड़ा हादसा टल गया। बद्रीनाथ की ओर से आ रहे एक टेंपो ट्रैवलर के अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और तेज गति से नीचे की ओर बढ़ने लगा।
वाहन को अनियंत्रित होते देख, मौके पर अपनी ड्यूटी पर तैनात अ0उ0नि0 श्री विजय प्रसाद रतूडी ने असाधारण सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए एक बड़ा पत्थर उठाया और तेजी से बढ़ रहे अनियंत्रित टेंपो ट्रैवलर के टायरों के नीचे लगा दिया। पुलिसकर्मी की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से वाहन की गति धीमी हुई और कुछ ही दूरी पर जाकर वह पूरी तरह रुक गया। इस दौरान टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई।
वाहन रुकते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली और पुलिसकर्मी श्री विजय प्रसाद रतूडी के सूझबूझ के लिए उनका बार-बार धन्यवाद किया तथा आभार प्रकट किया। अगर समय रहते पुलिसकर्मी द्वारा यह साहसिक कदम न उठाया जाता, तो एक बड़ा और गंभीर हादसा हो सकता था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
