*केदाराकांठा ट्रैक पर रास्ता भटकने वाले ट्रैकर्स को पुलिस, वन विभाग व स्थानीय लोगों ने सुरक्षित सांकरी पहुंचाया।*
कल 15.05.2025 को डायल 112 पर केदारकांठा ट्रैकिंग रुट पर पर कुछ ट्रैकरों के रास्ते भटकने की सूचना पर *थानाध्यक्ष मोरी, श्री रणवीर चौहान के नेतृत्व मे थाना मोरी पुलिस* की टीम द्वारा ट्रैकरों से सम्पर्क कर रुट के सम्बन्ध जानकरी प्राप्त कर तुरन्त ट्रैकिंग रुट के लिये रवाना हुये तथा *वन विभाग की टीम व स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुये सही लोकेशन पर पहुँचकर ट्रैकरों को सुरक्षित स्थान सांकरी पहुँचाया गया।* उक्त 5 ट्रैकर्स राजस्थान के हैं, जो 14 मई 2025 को ट्रैकिंग एजेन्सी हिमालयन हाइकर्स व बजट माउण्टेंस के अलग-अलग ग्रुप में केदारकांठा गये थे तथा वापस आते समय रास्ता भटक गये थे ।
*पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष मोरी श्री रणवीर चौहान
2- कानि0 कवीन्द्र राणा
3- कानि0 आदित्य
4- वन विभाग
5- स्थानीय लोग।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
