सविन बंसल ने ऋषिपरणा सभागार कलेक्ट्रेट में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से कार्यक्रम स्थल की सभी व्यवस्थाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपने कार्यों की नियमित समीक्षा करें और किसी भी प्रकार की कमी न रहने दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आमजन की सुविधा, मार्ग-व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओमपाल सिंह, पेयजल आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





